¡Sorpréndeme!

Corona काल में Immunity बढ़ाने के लिए पीएं इन तीन चीजों से बनी चाएं | Boldsky

2021-05-11 337 Dailymotion

कोरोना काल में अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाना सबसे जरूरी काम बन गया है. कोरोना संकट शुरू होने के बाद से ही हेल्थ एक्सपर्ट लगातार मजबूत इम्यूनिटी के महत्व के बारे में बता रहे हैं. इम्यूनिटी एक दिन में बढ़ाई नहीं जा सकती है लेकिन कई फूड्स हैं जो इस प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं. इन्हीं में से एक है अदरक-लहसुन-हल्दी चाय है जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाती है |

#Coronavirus #ImmunityBoosterTea